अब आधा दर्जन सांसद बनना चाहते है विधायक, निगाह मंत्री की कुर्सी पर
सीएम शिवराज सिंह मध्यप्रदेश में 4थी पारी खेल पायेंगे या नहीं, परंतु कई दिग्गज अपना भविष्य संवारने की तैयारियों में जुट गये है। मध्यप्रदेश में आधा दर्जन सांसदों की नजर शिवराज की 4थी पारी में मंत्री की कुर्सी पर टिक गई है। इसके लिए वह आगामी राज्य आम चुनावों में उतरने का मन बना चुके है।
मप्र में आधा दर्जन से ज्यादा सांसद इस बार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, क्योंकि वो वरिष्ठता के आधार पर अपने लिए मप्र में मंत्रीपद आरक्षित देख रहे हैं। इनमें से कई खुलकर अपनी बात कह चुके हैं तो कई दबी जुबान से संगठन को अपनी मंशा से अवगत करा चुके हैं। विधानसभा लड़ने में रुचि मंडला से पांच बार के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, होशंगाबाद-हरदा से सांसद राव उदय प्रताप सिंह, देवास से सांसद मनोहर ऊंटवाल, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, मुरैना सांसद अनूप मिश्रा, भोपाल सांसद आलोक संजर, खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह की है। यह सभी अब अपना भविष्य शिवराज-4 में मंत्री पद पाकर संवारना चाहते है।