कमलनाथ की ताजपोशी एक-दो दिन में
पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस की कमान एक-दो दिन में सौंपी जा सकती है। प्रदेश में उनकी ताजपोशी का ऐलान करने की पार्टी ने पूरी तैयार कर ली है। कमलनाथ ने भी इस बात के संकेत दिए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सबके चेहरे की मध्य प्रदेश में जरूरत है। सूत्रों की मानी जाए तो प्रदेश कांग्रेस की कमान कमलनाथ को देने का ऐलान एक-दो दिन में हो जाएगा।
कांग्रेस 12 मई तक प्रदेश में अपनी पूरी टीम का ऐलान कर देगी। इसके साथ ही नेतृत्व और चुनाव समितियों को लेकर छाए असमंजस भी दूर हो जाएंगे। यदि कमलनाथ अध्यक्ष बने तो उन्हें भी अपनी टीम 12 मई से पहले तय करना होगी। इस टीम में उन्हें जगह नहीं दी जाएगी जो विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। इसी दौरान जिला अध्यक्ष जो चुनाव लड़ना चाहते हैं उन्हें भी पद से मुक्त किया जा सकता है। करीब दो दर्जन जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त होंगे। मई के तीसरे सप्ताह से प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के दौरे शुरू होंगे, जिसमें पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता तेज धूप और गर्मी की परवाह किए बगैर प्रदेश में सत्ता तक पहुंचने के लिए जनता के बीच पहुंचेंगे।