दुबई पुलिस ने बंद किया श्रीदेवी का केस, पार्थिव शरीर एयरपोर्ट के लिए रवाना

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की मौत के तीन दिन बाद उनका पार्थिव शरीर परिवार को सौंप दिया गया. मंगलवार को दुबई के सरकारी वकील की मंजूरी मिलने के बाद बोनी कपूर के भतीजे सौरभ मल्होत्रा ने श्रीदेवी की बॉडी रिसीव की. दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत का केस भी बंद कर दिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस की बॉडी पर इम्बामिंग (केमिकल लेप) लगाने का काम पूरा हो चुका है. अब उनका पार्थिव शरीर भारत लाया जाएगा. मंगलवार देर रात तक उनकी बॉडी के मुंबई पहुंचने की उम्मीद है.

इस बीच दुबई पुलिस ने बोनी कपूर को फिलहाल वहीं रोक रखा है. ऐसे में उनके बेटे अर्जुन कपूर भी दुबई पहुंच चुके हैं. ताकि इस मुश्किल घड़ी में वो अपने पिता के साथ रह सके. बता दें कि शनिवार देर रात श्रीदेवी की मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह बाथटब में डूबने से बताई गई है. श्रीदेवी के ब्लड में अल्कोहल के अंश भी मिले हैं. इससे साफ होता है कि घटना के वक्त श्रीदेवी नशे में थीं