Share Market Today: बजट के बाद पहले दिन लाल निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में गिरावट, रुपया भी टूटा
देश का बजट पेश होने के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान में खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 35 अंक की गिरावट के साथ पर खुला 39,701.02 पर खुला. इसके बाद से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. शनिवार को बजट पेश होने के दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी. रुपया भी 32 पैसे टूट गया है.
- बजट के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स गिरा
- 35 अंक की गिरावट के साथ 39,701 पर खुला सेंसेक्स
- इसके बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी
- बजट के दिन सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक लुढ़का था
सुबह रुपया 32 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 71.65 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी सुबह 35 अंकों की गिरावट के साथ 11,627.45 पर खुला. इसके बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आने लगा.
सुबह 9.21 बजे तक सेंसेक्स करीब 139 अंक बढ़कर 39,840 तक पहुंच गया था. इसके बाद फिर सुबह 9.33 बजे सेंसेक्स करीब 150 अंक गिरकर 39,586 पर पहुंच गया. सुबह 10.15 बजे तक सेंसेक्स फिर करीब 195 अंक बढ़कर बढ़कर 39930 तक पहुंच गया.
शनिवार को सेंसेक्स 39,735.53 पर बंद और निफ्टी 11,661.85 पर बंद हुआ था. सुबह 10.17 बजे निफ्टी करीब 63 अंक बढ़कर 11,724.95 पर कारोबार कर रहा था.
कारोबार की शुरुआत में 354 शेयरों में तेजी और 352 शेयरों में गिरावट देखी गई. आईटी, मेटल और फार्मा के अलावा बाकी सभी सेक्टर लाल निशान में दिख रहे हैं. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में आईओसी, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स,एचयूएल, बीपीसीएल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस प्रमुख रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में आईटीसी, एचडीएफसी, पावर ग्रिड और आरआईएल शामिल रहे.
10 साल की सबसे बड़ी गिरावट
गौरतलब है कि शनिवार को पेश बजट शेयर कारोबारियों को रास नहीं आया और बिकवाली बढ़ गई. बजट की वजह से इस बार शनिवार को भी शेयर बाजार खुला हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक लुढ़क गया. इसके साथ ही यह 40 हजार अंक के स्तर के नीचे आ गया.
निफ्टी ने भी 350 अंक से अधिक की गिरावट देखी और यह 11 हजार 650 अंक के स्तर पर आ गया. बीते 10 साल में शेयर बाजार ने बजट के दिन इतनी बड़ी गिरावट नहीं देखी है. सेंसेक्स तीन महीने के निचले स्तर पर है तो वहीं निफ्टी में अक्टूबर 2018 के बाद इतनी बड़ी गिरावट आई है.
बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शनिवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 1,877.66 अंकों यानी 4.51 फीसदी की गिरावट के साथ 39,735.53 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सप्ताह के मुकाबले 586.40 अंकों यानी 4.78 फीसदी की गिरावट के साथ 11,661.85 पर बंद हुआ.