MP: सागर में दलित युवक को जिंदा जलाया, 3 गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के सागर में दलित युवक को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि धर्मश्री क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक युवक के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और फिर केरोसिन डालकर आग लगा दी.
पीड़ित को इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से उसे भोपाल भेज दिया गया है. युवक 60 प्रतिशत झुलस गया है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयानों के आधार पर मामला दर्ज आरोपियों को गिरफ्तार लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.
सागर के धर्मश्री में पुराने विवाद को लेकर धनप्रसाद अहिरवार का पड़ोस में रहने वाले इरफान खान, कल्लू अज्जू से झगड़ा हो गया. पीड़ित पक्ष का आरोप है की इरफान खान, कल्लू, अज्जू उसके घर में घुस गए. पहले इन्होंने मारपीट की और फिर केरोसिन छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. आग में झुलसे धनप्रसाद को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
वहीं इस मामले को लेकर अहिरवार महापंचायत सहित अन्य संगठनों ने एसपी को ज्ञापन भी सौंपा है. सागर के एसपी अमित सांघी ने बताया कि यह घटना मोतीनगर थाना की है. पीड़ित का बयान दर्ज कर मोतीनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी ने कहा कि पीड़ित पक्ष ने सही जांच और आर्थिक मदद की मांग की है. हम उचित जांच और कार्रवाई करेंगे. शासन के स्तर पर जो मदद हो सकेगी हम वो भी करेंगे. वहीं पीड़ित युवक की मां गिरिजाबाई अहिरवार ने कहा कि ये लोग (हमलावर) हमें भगाना चाहते हैं. तेल डालकर जला दिया.
बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
इस मामले में आरोपियों के मुस्लिम होने के चलते बीजेपी से इसे लपक लिया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसे दलित बनाम मुस्लिम मुद्दा बनाते हुए जय भीम और जय मीम का नारा लगाने वालों से जवाब मांगा है. उन्होंने इस घटना पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से सवाल किया है कि क्या वे इनके घर जाएंगी?