थाना प्रभारी बहोड़ापुर की बड़ी कार्रवाई 8 लाख के माल साथ 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार

Jiपियूष शिवहरे,इमरान गौरी,महिमा न्यूज़,ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशानुसार जिले में चोरों व नकाब जनों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहा है अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम सत्येंद्र सिंह तोमर व नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर समीर सौरभ द्वारा अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को चोरों का नकाब जनों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए गए थे जिसके चलते दिनांक 13 नौ 2019 को गणेश विसर्जन के दौरान यातायात व्यवस्था करते हुए मोती झील पर दो संदिग्ध व्यक्ति स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आते हुए देखें जिन्हें पुलिस द्वारा रोक कर चेक किया गया तो नाम पता पूछने पर अपना नाम अनूप यादव पुत्र कप्तान सिंह यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम कल कोटेश्वर कॉलोनी ग्वालियर दूसरा बक्कू उर्फ विकास पुत्र हरिनारायण शाक्य उम्र 20 वर्ष निवासी तारागंज बताया गया गाड़ी के कागजात पूछे तो मोटरसाइकिल के कागजात नहीं होना बताया दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी के होने का खुलासा हुआ इसे ₹2000 में खरीदा था मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना विवेचना के लिए लाया गया उक्त आरोपियों से अन्य चोरियों के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई तो उपरोक्त दोनों आरोपियों ने अपने तीसरे साथी अनिल पुत्र सुरेंद्र राणा उम्र 25 वर्ष निवासी कोटेश्वर कॉलोनी ग्वालियर के साथ मिलकर दिनांक 12 आठ 2019 की रात्रि कॉलोनी से घर में घुसकर चोरी करना एवं सोने-चांदी के जेवरात एक मोबाइल सैमसंग कंपनी का 1 तथा उम्र 25 साल निवासी कोटेश्वर कॉलोनी में चोरी गया सोने चांदी के जेवरात जप्त किए गए एवं नगदी रूपों से खरीदे एक मोटरसाइकिल पल्सर तथा इंडो फार्म कंपनी के ट्रैक्टर भी किया गया है ₹800000 का किया जा चुका है गिरफ्तार चोरों से जिले में हुई चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है

अहम भूमिका-
इस पूरी कार्रवाई में इनकी रहिए भूमिका उक्त शातिर चोर को गिरफ्तार करने में निरीक्षक थाना प्रभारी थाना बहोड़ापुर वाईएस तोमर उप निरीक्षक रागनी परमार आरक्षक लोकेंद्र चौहान लोकेंद्र तोमर कमल वर्मा धर्मेंद्र सिकरवार अर्जुन सिकरवार अनूप गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group