आर्थिक आंकड़ों में सुस्‍ती से सहमा बाजार, सेंसेक्‍स-निफ्टी हुए धड़ाम

बीते शुक्रवार को देश के जीडीपी के चालू वित्त वर्ष के आधिकारिक तिमाही आंकड़े जारी किए गए. इसका असर सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला.

कोर सेक्‍टर और जीडीपी के ताजा आंकड़ों का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है. सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्‍स और निफ्टी की बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 300 अंक से अधिक लुढ़क गया तो वहीं निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई.

कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 37 हजार के नीचे आ गया. इसी तरह निफ्टी ने भी 11 हजार के मनोवैज्ञानिक स्‍तर को गंवा दिया. बता दें कि शेयर बाजार में आखिरी बार कारोबार शुक्रवार को हुआ था. बाजार बंद होने के बाद शाम में केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने अप्रैल-जून तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी किए. इन आंकड़ों से पता चलता है कि देश की आर्थिक विकास की दर घटकर 5 फीसदी रह गई है.करीब 7 साल में भारत के विकास दर की यह सबसे सुस्‍त रफ्तार है. इससे पहले यूपीए की सरकार में भारत की तिमाही जीडीपी 5 फीसदी से नीचे गई थी.

सोमवार को नहीं हुआ कारोबार

सोमवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ. इस तरह शेयर बाजार लगातार तीन दिन- शनिवार, रविवार और सोमवार को बंद रहे. बता दें कि बीते शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 263.86 अंकों की तेजी के साथ 37,332.79 पर और निफ्टी 74.95 अंकों की तेजी के साथ 11,023.25 पर बंद हुआ.

कोर सेक्‍टर में भी झटका

जीडीपी के अलावा 8 कोर सेक्‍टर्स की विकास दर ने भी देश की आर्थिक विकास को झटका दिया है. जुलाई महीने में 8 कोर सेक्‍टर्स की ग्रोथ घटकर 2.1 फीसदी पर आ गई है. जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यानी जुलाई 2018 में यह 7.3 फीसदी थी. इससे पहले जीएसटी कलेक्‍शन के मोर्चे पर भी सरकार को निराशा हाथ लगी है. बता दें कि अगस्त में जीएसटी कलेक्शन घटकर 98,203 लाख करोड़ रुपये हो गया है.