महिला ने अपने 4 बच्चों के साथ चलती ट्रेन के सामने लगाई छलांग, मौत
पटना से 60 किलोमीटर दूर जहानाबाद में रविवार की सुबह एक दर्दनाक घटना घटी. यहां एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ चलती ट्रेन के सामने छलांग लगा दी.
- घटना रविवार सुबह तकरीबन 6 बजे पूर्व मध्य रेलवे जोन के पटना गया लाइन पर
- महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई, वहीं 3 साल के बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं
- प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया
घटना में महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई. वहीं 3 साल के एक बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं जिसका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है.
घटना रविवार सुबह तकरीबन 6 बजे पूर्व मध्य रेलवे जोन के पटना गया लाइन पर जहानाबाद रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर घटी. जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने सबसे पहले घायल बच्चे को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
पुलिस की जानकारी के मुताबिक अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. जिस जगह पर महिला ने अपने बच्चों के साथ छलांग लगाई वह जहानाबाद रेलवे स्टेशन से तकरीबन 3 किलोमीटर की दूरी पर है. महिला अपने बच्चों के साथ वहां पर कैसे पहुंची इसको लेकर भी पुलिस जांच में जुटी है.
प्राथमिक जांच के बाद मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस फिलहाल इस बिंदु पर जांच कर रही है कि महिला का अपने परिवार के साथ कोई झगड़ा हुआ होगा जिसके बाद वह अपने बच्चों को लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और खुदखुशी कर ली