एलएनआईपीई का स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न

पियूष शिवहरे ,महिमा न्यूज़,ग्वालियर।लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान के 62वें स्थापना दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ आईजी ग्वालियर रेंज श्री राजा बाबू सिंह में मुख्य अतिथि के रूप में किया ।स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय महोत्सव के दूसरे व अंतिम दिन सर्वप्रथम आज प्रातः 06.00 बजे संस्थान के

आचार्य, प्रशासनिक अधिकारी, पूर्व छात्र व वर्तमान छात्र लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पहुंचकर वीरांगना लक्ष्मीबाई को अपनी श्रद्धांजली अर्पित की कर्यक्रम में पहला आयोजन पूर्व छात्रों व वर्तमान महिला

बास्केटबाॅल खिलाड़ियों के मध्य मैत्री मैच का रहा। इस मैच में महिला बास्केटबाॅल खिलाड़ियों ने पूर्व छात्रों को 34-30 के स्कोर से पराजित किया। दूसरा आयोजन पूर्व छात्रों व

वर्तमान महिला हाॅकी खिलाड़ियों के मध्य मैत्री मैच का रहा जिसमें पूर्व छात्रों की टीम ने संस्थान के कुलपति प्रो. दिलीप कुमार डुरेहा के विजयी गोल से 1-0 विजय हासिल की। प्रातः 9.40 पर संस्थान परिवार के सभी सदस्य प्रशासनिक भवन के समक्ष संस्थान के ध्वजारोहण के लिए उपस्थित हुए। सभी ने लक्ष्मीबाई जी के खुब लड़ी मर्दानी

वो तो झांसीवाली रानी थी तथा इसके उपरांत संस्थान के गीत शक्ति नगर के सैनानी की गान में हिस्सा लिया। कुलपति प्रो. डुरेहा ने इस अवसर पर पूर्व छात्रों से संस्थान की अभी की गतिविधियां, उपलब्धियों व भविष्य की योजनाओं पर अपने विचार साझा किए। प्रातः 10.30 से संस्थान के उन पूर्व छात्रों जिन्होने संस्थान व देश का नाम रौशन किया है फिर चाहे वो खेलों, शिक्षा व सेना के क्षेत्र में हो उन्हें तथा सिल्वर बैच 1992-95 का सम्मान समारोह हुआ। 

 

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group