चिदंबरम ने कहा- कश्मीर हिंदू बहुल होता तो अनुच्छेद 370 नहीं हटता

पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार ने अपनी ताकत से अनुच्छेद 370 को समाप्त किया. इस पर सरकार ने हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेला है.

पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त करके हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेला है. रविवार को बीजेपी की आलोचना करते हुए उन्‍होंने कहा कि यदि जम्मू-कश्मीर हिंदू बहुल राज्य होता तो बीजेपी इस राज्य का विशेष दर्जा नहीं छीनती. उन्होंने ऐसा केवल इसलिए किया क्योंकि यह मुस्लिम बहुल है.

चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार ने अपनी ताकत से अनुच्छेद 370 को समाप्त किया. जम्मू-कश्मीर अस्थिर है और इंटरनेशनल न्यूज एजेंसियां इस अशांत स्थिति की कवरेज कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार दावा करती है कि कश्मीर में हालात ठीक हैं. अगर अशांति की स्थिति को नहीं कवरेज दी जा रही है तो क्या इसका मतलब वहां स्थिरता है?’ 

उन्होंने 7 क्षेत्रीय दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने राज्यसभा में बीजेपी के भय के कारण सहयोग नहीं किया. विपक्षी पार्टियों के असहयोग पर असंतोष व्यक्त करते हुए पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि हमें पता है कि लोकसभा में हमारे पास बहुमत नहीं है, लेकिन एआईएडीएमके, वाईएसआरसीपी, टीआरएस, बीजेडी, आप, टीएमसी, जेडीयू ने सहयोग किया होता तो विपक्ष राज्यसभा में बहुमत में होता. यह बेहद निराशाजनक है.

चिदंबरम ने कहा कि घाटी के सौरा क्षेत्र में लगभग 10 हजार लोगों ने विरोध किया, जो सच्चाई है. पुलिस ने एक्शन लिया, ये भी सच है और इस विरोध के दौरान गोलीबारी हुई, ये भी हकीकत है. उन्होंने कहा कि 70 साल के राजनीतिक इतिहास में ऐसा कभी कोई उदाहरण नहीं आया जब एक राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया हो.

इधर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है. वह इस मानसिकता से नहीं निकल पा रही है. जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार द्वारा उठाए गए कदम सराहनीय हैं. इस कदम से वहां के लोगों को न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि कश्मीर अब स्वर्ग की तरह महक रहा है. आने वाले दिनों में कश्मीर स्विट्जरलैंड जैसा दिखेगा. गिरिराज सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 और ट्रिपल तालाक बिल पर कांग्रेस बेनकाब हुई है.