IND vs WI: आज कोहली के लिए बड़ा मौका- 19 रन बनाते ही तोड़ देंगे मियांदाद का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाने के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी मेजबान टीम को धूल चटाने उतरेगी. तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को गुयाना में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे शुरू होगा, जिसका लाइव प्रसारण Sony Pictures Sports Network (Sony Ten 1 English, Sony Ten 3 Hindi) पर देखा जा सकता है.
मौजूदा सीरीज के पहले वनडे में विराट कोहली बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. वह 19 रन बनाते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले वल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी दिग्गज जावेद मियांदाद के नाम है.
मियांदाद ने इंडीज के खिलाफ 64 वनडे में 1930 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ अब तक 33 मैच ही खेले हैं और 1912 रन उनके खाते में दर्ज हैं. वह मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 19 रन दूर हैं.
विराट ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर अपनी फिटनेस के बारे में बताया है- नियमित रूप से काम और तकनीक पर लगातार ध्यान केंद्रित करने से मेरी गतिशीलता और पूरे शरीर की ताकत में भी सुधार हुआ है.
दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक जमाने की बात करें, तो विराट कोहली इसमें भी सबसे आगे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक 33 मैचों में 7 वनडे शतक लगाए हैं, जबकि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स और हर्शल गिब्स के नाम 5-5 शतक ही हैं.