दिल्ली: लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने खंगाले 200 सीसीटीवी, 4 लाख कैश बरामद
दिल्ली की उत्तरी पश्चिमी जिला पुलिस ने लूट के मामले को सुलझाने के लिए 200 सीसीटीवी के फुटेज खंगाले और दो हजार स्कूटी की जांच की. इसके बाद पुलिस लुटेरों को पकड़ने में कामयाब हुई. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लाख में से 4 लाख कैश बरामद भी कर लिया.
वारदात 22 जुलाई की है, जब स्कूटी सवार लुटेरों ने केशवपुरम इलाके में वाणिज्यिक फर्म के एक कर्मचारी से दस लाख रुपये लूट लिए थे. पीड़ित ने पुलिस को बताया की 7 बजे करीब वो कैश लेकर मालिक के पास जमा करने जा रहे थे, तभी स्कूटी से आए बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर सारे पैसे लूट लिए.
पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की हरसंभव कोशिश शुरू कर दी. जिस जगह पर लूट की वारदात हुई थी वहां पर कोई सीसीटीवी नहीं था, जिसकी वजह से पुलिस ने आसपास के करीब दो सौ सीसीटीवी के फुटेज खंगाले.
इसमें एक सीसीटीवी में बदमाशों की स्कूटी के आखिरी के दो नंबर दिख रहे थे. बस पुलिस ने इसी लीड पर काम करना शुरू किया और दो हजार स्कूटी की जांच के बाद पुलिस लुटेरों की स्कूटी तक पहुंच गई.
पुलिस को सबसे पहले आकाश नाम के बदमाश के बारे में जानकारी मिली कि वो इस लूट में शामिल था. पुलिस ने आकाश को सुल्तानपुरी से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आकाश ने कमलेश के बारे में बताया. इसके बाद पुलिस ने दोनों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई स्कूटी और लूटे गए कैश से 4 लाख बरामद कर लिया. पुलिस का कहना है कि इस लूट में एक और बदमाश शामिल था जिसकी तलाश जारी है.