मारुति सुजुकी को डबल झटका, मुनाफा घटा- बिक्री भी लुढ़की

ऑटो सेक्टर के लिए चालू वित्त-वर्ष की पहली तिमाही की रिपोर्ट अच्छी खबर लेकर नहीं आई है. देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी को इस तिमाही में बड़ा झटका लगा है.

ऑटो सेक्टर के लिए चालू वित्त-वर्ष की पहली तिमाही की रिपोर्ट अच्छी खबर लेकर नहीं आई है. देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी को इस तिमाही में बड़ा झटका लगा है. चालू वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 27.3 फीसदी कम रहा.

वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में 1,975.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019-20 की समान अवधि में मारुति सुजुकी का मुनाफा 27.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,435.5 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने कहा कि बिक्री में कमी और अवमूल्यन खर्च में वृद्धि के कारण निवल लाभ में गिरावट रही.

वहीं कंपनी की बिक्री पिछले साल की पहली तिमाही के 21,810.7 करोड़ रुपये से 14.1 फीसदी घटकर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 18,735.2 करोड़ रुपये रह गया. मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा, कंपनी ने आलोच्य तिमाही के दौरान 4,02,594 वाहनों की बिक्री जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 17.9 फीसदी कम है.'

कंपनी के अनुसार, मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में आलोच्य तिमाही में 3,74,481 वाहनों की बिक्री की जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 19.3 फीसदी कम है. कॉम्पैक्ट कैटेगरी में नई वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर समेत अन्य गाड़ियों की बिक्री 12.1 फीसदी घटकर 62,897 वाहन रही जो पिछले साल इसी महीने में 71,570 वाहन थी.

हालांकि नतीजों की घोषणा के बाद मारुति के शेयर में बढ़ोतरी देखने को मिली. इससे पहले गुरुवार को टाटा मोटर्स ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसे 3,679.66 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले दोगुना है. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 1,902.37 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.