मुंबई : महालक्ष्मी एक्सप्रेस से 500 से ज्यादा यात्रियों का रेस्क्यू, CM बोले- कंट्रोल में स्थिति
मुंबई में भारी बारिश के चलते ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. बदलापुर और वांगनी के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रैक पर पानी भरने की वजह से अटक गई है. ट्रेन में लगभग 700 यात्री मौजूद हैं. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और सिटी पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. फंसे हुए यात्रियों को खाने-पीने की सामग्री वितरित की गई. सेंट्रल रेलवे ने महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वह ट्रेन से नीचे ना उतरें, ट्रेन सुरक्षित है.
- बचाव कार्य के लिए पहुंचीं NDRF की टीमें
- रेलवे सेवा बाधित, ट्रैक पर फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस
- मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी
- यातायात प्रभावित, कई उड़ानें रद्द
- बारिश के बाद कई इलाकों में भरा पारी
सीएम फडणवीस बोले- नियंत्रण में है स्थिति
बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस की घटना पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि घटनास्थल पर नेवी की 7 टीमें, एयर फोर्स के 2 हेलिकॉप्टर मौजूद हैं और स्थिति नियंत्रण में है.
500 लोगों का रेस्क्यू किया गया
महालक्ष्मी एक्सप्रेस से अब तक करीब 500 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. बाकी करीब 200 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.