कमलनाथ पर विवादित टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता सुरेंद्र नाथ सिंह को मिली जमानत

मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता सुरेंद्र नाथ सिंह को भोपाल कोर्ट ने जमानत दे दी है. पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह को टीटी नगर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया था. बता दें सुरेंद्र नाथ सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. सुरेंद्र नाथ सिंह ने कथित तौर पर रक्तपात की धमकी दी थी.

  • बीजेपी नेता सुरेंद्र नाथ सिंह को भोपाल कोर्ट ने जमानत दी
  • सुरेंद्र नाथ सिंह ने कथित तौर पर रक्तपात की धमकी दी थी
  • सुरेंद्र नाथ सिंह ने कमलनाथ को लेकर विवादित टिप्पणी की थी

मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता सुरेंद्र नाथ सिंह को भोपाल कोर्ट ने जमानत दे दी है. पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह को टीटी नगर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया था. बता दें सुरेंद्र नाथ सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. सुरेंद्र नाथ सिंह ने कथित तौर पर रक्तपात की धमकी दी थी.

भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह उर्फ मम्मा का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुरेंद्रनाथ सिंह विवादित बयान देते हुए खुलेआम सड़कों पर खून बहाने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका ये वीडियो भोपाल में प्रदर्शन के दौरान का है. जहां उन्होंने विवादित बयान दिया. वीडियो में सुरेंद्र नाथ सिंह खुलेआम सड़कों पर खून बहाने की धमकी देते दिख रहे हैं. भोपाल में विधानसभा के बाहर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जब जनता ने कहा कि खून बहेगा सड़कों पर तो पूर्व विधायक बोले और 'वह खून होगा कमलनाथ का'.

राजधानी भोपाल में पिछले दिनों नगर निगम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चला कर अवैध गुमटियों को हटाया था. बीजेपी नेता सुरेन्द्रनाथ सिंह ने उन्हीं गुमटी वालों के साथ विधानसभा का घेराव किया. इस दौरान रंगमहल चौराहे के पास विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरेन्द्रनाथ सिंह ने बढ़े हुए बिजली के बिलों को लेकर भी सरकार और बिजली कंपनियों पर जमकर हल्ला बोला. सुरेंद्रनाथ सिंह ने इस दौरान वहां मौजूद भीड़ से कहा कि बिल अगर ज्यादा आए तो उसे मत चुकाना और अगर बिजली कंपनी से अधिकारी कनेक्शन काटने आए तो उन को पीट-पीट कर भगा देना.