खेल मंत्री सिंधिया से मिले कबड्डी खिलाड़ी मनोज बाली
भोपाल । 18वें एशियन गेम्स के लिये भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले कबड्डी खिलाड़ी मनोज बाली ने खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से मुलाकात की।
टी.टी. नगर स्टेडियम में प्रशिक्षणरत कबड्डी खिलाड़ी मनोज बाली जकार्ता में होने वाले 18वें एशियन गेम्स की तैयारी के लिए साई सेन्टर सोनीपत (हरियाणा) में 15 मार्च से 14 अप्रैल, 2018 तक आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में कबड्डी खेल का प्रशिक्षण हासिल करेंगे। भारतीय टीम हेतु राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित 25 खिलाड़ियों में मध्यप्रदेश के 3 खिलाड़ी चयनित हुए हैं, जिनमें भोपाल के मनोज बाली भी शामिल हैं।
शाजापुर जिले के ग्राम पोलायकला निवासी मनोज बाली ने गत वर्ष काठमांडू में आयोजित इन्विटेशनल टूर्नामेंट मे स्वर्ण पदक भारत को दिलाया। सात राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर चुके मनोज बाली ने वर्ष 2016 में फिटरेशन कप इंदौर में कांस्य पदक जीता। उल्लेखनीय है कि मनोज बाली टी. टी. नगर स्टेडियम में मुख्य प्रशिक्षक पतिराज सिंह बघेल एवं सहायक प्रशिक्षक (म.प्र. टीम एवं एन.आई.एस. कोच) आलोक सिंह के मार्गदर्शन में कबड्डी खेल का प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं।