8वें वेतन आयोग से पहले सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता की दी सौगात, 1 जनवरी से लागू

नई दिल्ली. केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के लिये महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशन भोगियों के लिये महंगाई राहत (डीआर) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है। शुक्रवार 28 मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में डीए बढ़ोत्तरी का फैसला हुआ है। इससे पहले जुलाई 2024 में सरकार ने 3 प्रतिशत बढ़ोतरी की थी।
8 वेंतन आयोग के लागू होने से पहले इस बढ़ोत्तरी से महंगाई भत्ता 53 से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जायेगा। इसका लाभ लगभग 48 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों और 66 लाख पेंशनर्स को होगा। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। महंगाई भत्ता की घोषणा में देरी हुई इसलिये अप्रैल के वेतन में पिछले तीन माह (जनवरी-मार्च 2025) के एरियर के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता भी शामिल होगा।