MP से गुजने वाले नेशनल हाईवे सबसे ज्यादा अतिक्रमण की हैं चपेट में
भोपाल. मध्य प्रदेश से गुजने वाले नेशनल हाईवे सबसे ज्यादा अतिक्रमण की चपेट में हैं। नेशनल हाईवे पर अनाधिक्रत कब्जों के कारण होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए पिछले 5 महीनों में कब्जे हटाने की सबसे ज्यादा कार्रवाई एमपी में हुई है। लोकसभा में एक सवा के जवाब में ये जानकारी सामने आई है। भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ के सवाल के जवाब में केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहरी भवनों का निर्माण (रिबन विकास), अनधिकृत पार्किंग औ अतिक्रमण के मामले सामने आए हैं। इस संबंध में केंन्द्र सरकार ने राज्य सरकार की मदद से नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण चिन्हित कर उन्हें हटाने का प्रयास किया है।
राजमार्ग यात्रा एप से दे सकते हैं अतिक्रमण की सूचना
केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने बताया कि नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण को रोकने के लिए मोबाइल एप “राजमार्ग यात्रा” शुरू किया गया है। इसके जरिए आम नागरिक हाईवे पर होने वाले अतिक्रमण की जानकारी दे सकते हैं।