MP के 4 लाख से अधिक पेंशनरों को मिलेगा 50 फीसदी महंगाई भत्ता

भोपाल. प्रदेश के चार लाख से अधिक पेंशनरों को अक्टूबर 2024 से 50 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिलेगा। प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार के प्रस्ताव पर सहमति दी है। छठवां वेतनमान प्राप्त पेंशनरों की महंगाई राहत 239 प्रतिशत होगी। उधर, कर्मचारियों को जनवरी से अक्टूबर 2024 तक के महंगाई भत्ते का एरियर चार किस्तों में दिया जाएगा। वित्त विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पेंशनरों की महंगाई राहत 46 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत अक्टूबर से करने का निर्णय कर सहमति मांगी थी। प्रदेश सरकार ने सहमति जताते हुए वित्त विभाग को पत्र लिख दिया है।
पेंशनरों को महंगाई राहत
पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक गणेश दत्त जोशी का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी पेंशनरों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया गया है। कर्मचारियों को जनवरी से अक्टूबर 2024 तक के महंगाई भत्ते का एरियर दिया जाएगा पर पेंशनरों को अक्टूबर महंगाई राहत बढ़ाकर दी जाएगी। बार-बार दोनों राज्यों के बीच सहमति की बात की जाती है, पर इसका कोई प्रविधान ही नहीं है।
नवंबर के वेतन से मिलेगा महंगाई भत्ते का लाभ
कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ अक्टूबर के वेतन से देने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन, दीपावली के कारण अधिकतर कर्मचारियों को 28 अक्टूबर को ही भुगतान कर दिया गया, इसलिए बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ नवंबर के वेतन से मिलेगा, जो दिसंबर को प्राप्त होगा। एरियर दिसंबर 2024, जनवरी, फरवरी और मार्च 2025 में चार समान किस्तों में दिया जाएगा। जनवरी से सितंबर 2024 के बीच जिन कर्मचारियों का निधन हो गया, उनके नामित सदस्य को एरियर की राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।