MP में मानसून फिर सुुपर एक्टिव, भोपाल-इंदौर समेत 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
भोपाल. कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पडने के बाद हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बनक दक्षिणी छत्तसगढ के आसपास सक्रिय बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर दो अन्य मौसम प्रणालियां भी मौजूद है। इनके प्रभाव से गुरूवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर संभाग के जिलों में झमाझम वर्षा होने की संभावना। उज्जैन, सागर, रीवा, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।
मौसम प्रणाली
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणी छत्तीसगढ के पास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। कोंकण से लेकर बांग्लादेश तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इसके अतिरिक्त तेलंगाना के आसपास विपरीत दिशा की हवाओं का सम्मिलन (शियर जोन) बना हुआ है।