MP में देर रात 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले
भोपाल. राज्य शासन ने मंगलवार देर रात नौ आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की एक बार फिर उच्च शिक्षा विभाग में वापसी हुई है। उनके स्थान पर अब उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी होंगे।
मनीष सिंह की जगह अमित राठौर
वहीं, अब तक वाणिज्यिक कर विभाग का जिम्मा संभाल रहे प्रमुख सचिव अमित राठौर को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। प्रमुख सचिव वित्त मनीष सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले हैं, इसलिए उनकी जगह राठौर को जिम्मेदारी दी गई है।
कैबिनेट की बैठक के बाद तबादले
बता दें कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और मुख्य सचिव वीरा राणा के बीच लगभग एक घंटे तक बैठक हुई थी। इसके बाद नौ आइएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए गए।कुछ आइएएस और आइपीएस अधिकारियों के तबादले अभी और हो सकते हैं। उधर, सामान्य प्रशासन विभाग ने एक अन्य आदेश में वित्त विभाग के सचिव अजीत कुमार की सेवाएं केंद्र सरकार को पांच वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर सौंप दी है। उन्हें भारत निर्वाचन आयोग में उप निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है।