MP में सब्सिडी और अन्य सेवाओं के खर्च में कटौती की तैयारी

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार अब सब्सिडी और सेवाओं के खर्च पर कटौती करने जा रही है तो पूंजीगत व्यय (मशीनरी, भवन स्वास्थ्य और शिक्ष सुविधाओं) पर खर्च बढाएगी। केंद्रीय बजट के बाद अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस पर काम करने के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री यादव ने मंत्रियों और अफसरों से कहा है कि खर्चों में कटौती एवं आय बढाने के लिए प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी बजट की तुलना करते हुए भविष्य के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। सभी विभागों की बैठक कर योजनाओं के क्रियान्वयन एवं बजट के प्रावधान पर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पूंजीगत व्यय को बढाने और राजस्व व्यय को कम करने की दिशा में काम करना होगा। इसके लिए सभी मंत्री अपने विभागों की समीक्षा करें। मंत्रियों और अफसरों के साथ चर्चा में योजनाओं को निरंतर रखने और आय बढाने पर विचार किया गया साथ ही खर्चों की कटौती कर आय कैसे बढा सकते है इस पर भी गहन मंथन किया गया।