सपा ने काटा राज्यसभा टिकट तो BJP में शामिल हो गए नरेश अग्रवाल
वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता नरेश अग्रवाल सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए . नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी से राज्यसभा टिकट न मिलने की वजह से पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया.
समाजवादी पार्टी के पास उत्तर प्रदेश में 47 विधायक हैं, जिनमें से सिर्फ एक को ही उच्च सदन में भेजा जा सकता है. पार्टी ने उच्च सदन के लिए जया बच्चन का चुनाव किया है. इस फैसले से नाराज़ नरेश अग्रवाल ने बीजेपी से संपर्क किया, जिसके बाद सूत्रों के मुताबिक, उन्हें देर शाम भगवा केंप में शामिल होने का निमंत्रण मिला.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव नरेश अग्रवाल की बीजेपी से साठगांठ से परेशान थे. इसी मुद्दे को शांत करने के लिए समाजवादी पार्टी ने अग्रवाल की जगह जया बच्चन को उच्च सदन का उम्मीदवार चुना.जनवरी में नरेश अग्रवाल जब गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे, तब से ही उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. उस समय अग्रवाल ने इन बातों को अफवाह कहकर नकार दिया और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि व्यपारियों के बीच अपने वोट खोने के डर से बीजेपी ये अफवाह फैला रही है.
बीजेपी में शामिल होने के बाद नरेश अग्रवाल खुलकर सामने आएं और कहा "मेरा बेटा नितिन अग्रवाल एमएलए है वो खुलकर बीजेपी के साथ रहेगा और राज्यसभा में वोट भी करेगा. आज मेरे समाज को भी खुशी हुई होगी हम अपने ऑरिजनल प्लेयर्स पर आ गये हैं."