दिल्ली: सीलिंग के विरोध में 13 मार्च को दिल्ली व्यापार बंद
दिल्ली में चल रही सीलिंग की कार्यवाही से परेशान व्यापारियों ने 13 मार्च को दिल्ली व्यापार बंद करने का फैसला किया है. इस दिन 100 से अधिक बड़े बाजारों में सीलिंग की शवयात्रा निकाली जाएगी. यह फैसला 450 ट्रेड एसोसिएशंस ने मिलकर लिया है. व्यापारियों का कहना है कि 13 मार्च को दिल्ली में कोई व्यापारी दुकान नहीं खोलेगा. सभी बाजार बंद रहेंगे.
सीटीआई का कहना है कि पिछले तीन महीनों में लगभग 3800 दुकानों और संपत्तियों को सील किया जा चुका है. यह व्यापारियों का रोजगार छीनने की कोशिश हो रही है. ऐसे में पूरी दिल्ली के कारोबारी मिलकर एमसीडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. बताया गया कि 14 मार्च को भी अमर कालोनी लाजपत नगर में सभी व्यापारी इकठ्ठा होकर सीलिंग की शवयात्रा निकालेंगे.