सीता का रोल करने वाली सिंगर अरेस्ट, नोटबंदी के वक्त की थी ये करतूत
नोटबंदी के समय एक महिला को ठगने के मामले में मशहूर हरियाणवी सिंगर शिखा राघव को उत्तरी जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे दिल्ली की एक अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था. वह पुलिस को कई दिनों से चकमा दे रही थी. जिसके बाद उसे गुरुवार को हरियाणा के बहादुरगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के वक्त शिखा हरियाणा में शूटिंग कर रही थी.
पुलिस के मुताबिक, शिखा राघव और उसके साथी पवन ने करीब दो साल पहले राणा प्रतापबाग की रहने वाली संतोष भारद्वाज नाम की महिला से नोटबंदी के वक्त 60 लाख रुपये ठगे थे.
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला संतोष भारद्वाज की मुलाकात रामलीला के दौरान हरियाणवी सिंगर शिखा राघव व दूसरे कलाकर पवन से हुई थी. दोनों रामलीला में राम-सीता का रोल रहे थे. पीड़िता संतोष सुभाष प्लेस रामलीला में सलाहकार थी.