कांग्रेस प्रवक्ता मिश्रा लड़ेंगे शिवराज के खिलाफ चुनाव
मप्र कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने बुधनी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि अगर मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ता हूं तो मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा और वह बुधनी में बंधे रह जायेंगे।
कांग्रेस में जबसे उम्मीदवारी के लिए चंदा राशि फिक्स की गई है तब से ही हलचल बढ़ गई है। अब कांग्रेस प्रवक्ता का अनोखा बयान आया है। केके मिश्रा ने अपने एक बयान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को चुनौती दी है। मिश्रा का कहना है कि अगर हाईकमान उन्हें हरी झंडी देता है तो वह बुधनी से चुनाव लड़ना चाहते है। मुख्यमंत्री शिवराज के क्षेत्र बुधनी में मैं ब्राहमण नेता सहित सभी समाजों से संपर्क में हूं। मैं जल्द ही बुधनी जाकर मुख्यमंत्री की पोल खोलकर उन्हें बेनकाव करूंगा।