फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों बोले- मोदी के साथ है अच्छी केमेस्ट्री, भारत आकर बेहद खुशी हुई
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैन्युल मैक्रों का राष्ट्रपति भवन में आज औपचारिक स्वागत किया गया. इस दौरान यहां उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर का निरक्षण किया. इस दौरान मैक्रों ने कहा, 'मुझे भारत आकर बेहद खुशी है. पीएम मोदी ने पिछले साल जुलाई अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान मुझे भारत आने का न्योता दिया था.' उन्होंने कहा कि फ्रांस और भारत एक उल्लेखनीय इतिहास साझा करते हैं. मैक्रों ने साथ कहा, 'मैं दोनों देशों के बीच दोस्ती के नए युग की शुरुआत करना चाहता हूं.
इससे पहले मैक्रों चार दिन की यात्रा पर शुक्रवार रात भारत पहुंचे, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी और गले मिलकर उनका स्वागत किया. मैक्रों के साथ उनकी पत्नी ब्रिगित मैरी क्लाउड मैक्रों के अलावा उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री आए हैं. उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों, खासकर समुद्री सुरक्षा तथा आतंकवाद से निपटने के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बनाने पर विशेष रूप से गौर करेंगे.