माधवराव सिंधिया की जयंती पर निकलेगी प्रभात फेरी
ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी अभियान आंदोलन कार्यक्रम समिति संयोजक पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कांग्रेस पार्षद दल, पार्षद प्रत्याशियों, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी 6 के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक श्रीमंत माधवराव सिंधिया कांग्रेस भवन पर सम्पन्न हुई।
बैठक का संचालन संगठन प्रभारी महामंत्री लतीफ खां मल्लू एवं आभार प्रदर्शन उपनेता नगर निगम चतुर्भुज धनोलिया ने किया। इस अवसर पर वार्ड 37 के भाजपा कार्यकर्ता अरूण कुशवाह, शिवम सक्सेना कांग्रेस में शामिल शामिल हुए। रमेश अग्रवाल ने कहा कि 10 मार्च को कै. माधवराव सिंधिया की 73वीं जयंती पर शहर जिला कांगे्रस कमेटी द्वारा प्रातः 7.30 बजे कांग्रेस भवन से प्रभात फेरी प्रारंभ होगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए छत्री पहुंचंेगी, जहां पर कै. महाराज साहब को नमन किया जायेगा। इसके साथ ही पूरे महानगर में फल वितरण, रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे। 22 मार्च को भोपाल मंे मप्र विधानसभा घेराव आंदोलन में प्रत्येक, ब्लाॅक, वार्ड से कार्यकर्ताओं को इस आंदोलन में शामिल होना अनिवार्य होगा।
बैठक में बाल खांडे, नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित, उपनेता चतुर्भुज धनोलिया, संगठन प्रभारी महामंत्री लतीफ खां मल्लू, महामंत्री डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, श्याम सिंह चैहान, श्रीमती कुसुम शर्मा, प्रवक्ता आनंद शर्मा, केसी सिंह राजपूत, राजेश भदौरिया, सुधीर गुप्ता, माया कुशवाह, गणेश, उमाशंकर सोनी, अमृत लाल कुशवाह, नत्थू सिंह जादौन, संजीव दीक्षित, कौशलेन्द्र घुरैया, राजेश जाटव, अरविंद चाव्हाण, चंदन सिंह कुशवाह, राकेश शर्मा, देवेन्द्र वर्मा, हमीद खां उस्मानी, लाखन सिंह राजे, रमेश कुशवाह, गोविंद दास अग्रवाल, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, शेरा खान, पप्पू खान, अरविंद खटीक, गोपाल सोलंकी, जेपी तरेटिया, राकेश शर्मा, गौरव भौंसले, राकेश पाल, विनोद शाक्य, भगवान सिंह जाटव, संजय नरवरिया, अनूप जौहरी, नारायण पुनिया, संजय माने, चिल्लू परिहार, नरेन्द्र शर्मा, नूर खान, पवन माहौर, शिवम रस्तोगी, अरूण कुशवाह, सुनील पांडे, अमन भौंसले आदि उपस्थित थे।