मंत्रियों और जिलाध्यक्षों की कार्यप्रणाली से हुई हार - अनूप

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद अनूप मिश्रा ने कहा है कि विधानसभा में चुनाव में भाजपा की हार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शिवराज सिंह नीतियों के कारण नहीं हुई। इस हार का कारण प्रदेश सरकार के मंत्रियों की कार्यप्रणाली है,जो केवल अपने विधानसभा तक ही सीमित रहे,जबकि मंत्री पूरे प्रदेश का होता हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस हार के लिये पार्टी के जिलाध्यक्ष भी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि अब आंसू बहाने से कोई लाभ नहीं है बल्कि हमें आत्मचिंतन करना चाहिये। मिश्रा ने कहा कि किसी भी जिलाध्यक्ष ने हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफे के पेशकश तक नहीं की है। जबकि प्रदेशाध्यक्ष ने तत्काल ऐसा किया। उन्होंने कहा कि इस बात को मैं पार्टी के मंच पर जरूर  उठाउंगा। भितरवार से भाजपा प्रत्याशी अनूप मिश्रा ने कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी लाखनसिंह यादव को बधाई देते हुए कहा कि अब वे सत्ता पक्ष में है इसलिये उन्हे क्षेत्र में विकास कराना होगा, यदि विकास नहीं हुआ तो मैं भोपाल से लेकर सडकों तक संघर्ष करूगां।