गांवों में जाकर निकाला जमा पानी, रैली से किया जागरूक
ग्वालियर । आईटीएम यूनिवर्सिटी के एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान एनसीसी कैडेट्स द्वारा मलिन बस्तियो एवं ग्रामीण आंचल में चलाया गया। मलिन बस्तियो में कुछ ऐसी जगहे थीं, जहां पर पानी काफी मात्रा में एकत्रित हो रहा था। पानी का कोई निकास न होने के कारण वहां पानी एक जगह एकत्रित हो रहा था, जिससे कई मच्छर मक्खियां व कई ऐसे कीटाणु उत्पन्न हो रहे थे। जिससे बीमारियां होने का खतरा हो सकता है, यह सब देख एनसीसी कैडेट्स द्वारा वहां पर सफाई अभियान चलाया गया। वहां निकास के लिए कैडेट्स द्धारा रास्ता बनाया गया, जिससे पानी आसानी से निकल सके। इसके अलावा एनसीसी कैडेट्स द्वारा मलिन बस्तियो में स्वच्छता के प्रति रैली भी निकाली।
वहां मौजूद सभी व्यक्तियों को भी साथ लेकर एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाली बुकलेट्स, पेम्पलेट्स का वितरण कैडेट्स द्वारा किया गया। इसी के साथ वहां उपस्थित सभी व्यक्तियों को स्वच्छता व स्वच्छ रहने की शपथ दिलाई गई। इस अभियान मे आईटीएम यूनिवर्सिटी के फैकल्टी मेम्बर्स, एनसीसी कैडेट्स एवं एन.सी.सी. कोऑर्डीनेटर लेफ्टीनेट (डॉ0) शिवओम सिंह, शिवम भार्गव की देख-रेख मे यह अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।