शहीद कै. उपमन्यु सिंह की शहादत से लोगों को मिलती है प्रेरणा : अंशुमन यादव

ग्वालियर| शहीद कैप्टन उपमन्यु सिंह की शहादत से देश के लोगों को प्रेरणा मिलती है| यह वाक्य आज शहीद कैप्टन उपमन्यु सिंह के ९वें शहादत दिवस पर शहीद कै. उपमन्यु सिंह पार्क पर शहीद को नमन करते हुए ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक अंशुमन यादव ने कही|
शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक अंशुमन यादव ने कहा कि जब हम स्कूल में पढते थे तो स्कूल में एक चित्र लगा था जो कि सेना में शहीद हुए थे और उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था| तब से ही सोचा था कि सेना में जाकर देश सेवा करूंगा परंतु मैं सेना में नहीं जा पाया और पुलिस विभाग में आ गया लेकिन मेरे एक बैचमेट सेना में चयनित हुए और वह भी अपने कर्तव्य पर शहीद हुए और उन्हें भी परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया| हमें देश पर मर मिटने वाले ऐसे लोगों के बलिदान से प्रेरणा मिलती है| कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी सुधीर सप्रा ने कहा कि देश में किसी विषय पर असहमति का तो स्थान है, पर जब देश की बात आती है तो हम सबको एक हो जाना चाहिए|