महंगाई का चौतरफा हमला: गाड़ी में पेट्रोल महंगा, कल से टोल क्रॉस करोगे तो वो भी महंगा


महंगाई ने मानो चारों तरफ से हमला किया है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, सीएनजी भी पिछले 6 महीनों में 30% से ज्यादा महंगी हो गई है, खाने-पीने की चीजों के दाम भी बढ़े हैं और अब 1 अप्रैल, मतलब कल, से टोल प्लाजा पर आना-जाना पहले से महंगा हो जाएगा. टोल प्लाजा के रेट्स 10 रुपये से लेकर 65 रुपये तक बढ़ जाएंगे.

लाइव हिन्दुस्तान की एक खबर के हवाले से लाइव मिंट इस बाबत एक रिपोर्ट लिखी है. इसके अनुसार, कल शुक्रवार से वाहनों के हिसाब से टोल रेट्स में इजाफा होगा. नेशनल हाईवे अथॉरटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने लाइट व्हीकल्स के लिए 10 रुपये की बढ़ोतरी की है तो कमर्शियल व्हीकल के लिए 65 रुपये तक का चार्ज बढ़ाया गया है.
बता दें कि NHAI की तरफ से हर साल टैक्स रिवाइज़ किया जाता है. इसी का नतीजा है कि 1 अप्रैल 2022 से आपको आने-जाने के लिए पहले से ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा.