बंगाल की खाड़ी में आ रहा है चक्रवाती तूफान 'असनी', जानें कितनी तबाही मचा सकता है ये
अगले सप्ताह बंगाल की खाड़ी में असनी चक्रवात आ सकता है. मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले सप्ताह की शुरुआत में दक्षिण-पश्चिम हिंद महासागर के ऊपर बना एक निम्न दबाव का क्षेत्र तेज चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक यह चक्रवात बाद में बांग्लादेश और उससे सटे उत्तरी म्यांमार की ओर बढ़ेगा. IMD के मुताबिक मौजूदा निम्न दबाव का क्षेत्र (LPA) मंगलवार को बना था और इसके शनिवार तक पूर्व-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके पश्चात यह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की ओर बढ़ जाएगा.
मौसम विभाग ने कहा है कि निम्न दबाब का जो क्षेत्र बना है, उसके 21 मार्च को चक्रवातीय तूफान में बदलने की प्रबल आशंका है, जो 22 मार्च को उत्तर और उत्तर पूर्व की दिशाओं की ओर बढ़ेगा. अगर यह चक्रवात तूफान का रूप ले लेता है तो इसका नाम असनी (Asani) होगा. नियमों के मुताबिक इस चक्रवाती तूफान को असनी नाम श्रीलंका ने दिया है.
मछुआरों को तट से दूर रहने की सलाह
मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर और उत्तर पूर्वी दिशाओं में प्रभाव दिखाने के बाद यह चक्रवाती तूफान 23 मार्च को बांग्लादेश और म्यांमार के उत्तरी छोर पर पहुंचेगा. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर में समुद्री हलचल तेज होने की संभावना है. इसलिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए मछुआरों को सलाह दी है कि अगले बुधवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग और आस पास के इलाकों और अगले गुरुवार और शुक्रवार को दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में मछली पकड़ने के लिए न जाएं.
90 किलोमीटर हो सकती है हवा की रफ्तार!
मौसम विभाग ने यह भी सलाह दी है कि शनिवार से मंगलवार के बीच अंडमान सागर से लेकर अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के आसपास न जाएं. रविवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तेज हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दिन हवा की रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है, जो अगले दिन 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने यह नहीं बताया कि अगर चक्रवाती स्थितियां तूफान में बदल जाती हैं तो कितना खतरनाक हो सकती हैं.