स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तत्पर रहें कर्मचारी : निगमायुक्त

ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी सक्रियता से कार्य करें तथा स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी। सभी संबंधित अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में रहवासी व व्यावसायिक क्षेत्र में हर घर व दुकान में दो-दो डस्टबीन रखवाना सुनिश्चित करें और जो भी दो डस्टबीन न रखें उस पर जुर्माने की कार्यवाही करें। इसके साथ ही गंदगी पर जुर्माने का अभियान तेजी से चलाएं। उक्ताशय के निर्देश निगमायुक्त विनोद शर्मा ने स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्य में लगे निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए।
निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी प्रतिदिन सुबह निकलें और अपने अपने क्षेत्र में स्वच्छता का निरीक्षण करें तथा लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित करें। निगमायुक्त श्री शर्मा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 सबसे ज्यादा प्राथमिकता वाला कार्य है तथा इस कार्य में किसी भी प्रकार से लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्राधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में निरीक्षण करें तथा व्यावसायिक क्षेत्र में हर दुकानदार, ठेले पर सामान रखकर बेचने वालों एवं अन्य व्यवसाय करने वालों से दो-दो डस्टबीन रखबाएं तथा नहीं रखने पर जुर्माने की कार्यवाही करें। वहीं गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाकर जुर्माने की कार्यवाही करें। जिससे नागरिकों को अपने कर्तव्य का अहसास हो। सबसे ज्यादा जुर्माना करने वाले अधिकारी व कर्मचारी को प्रशंसापत्र प्रदान किया जाएगा तथा इस कार्य में लापरवाही करने वाले के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी।