चंद्रबाबू नायडू ने जेटली के बयान पर जताई हैरानी, बोले-'वो हमसे भेदभाव कर रहे हैं'
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य की मांग को लेकर केंद्र में एनडीए की प्रमुख सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के मंत्रियों ने आज इस्तीफा दे दिया. एनडीए सरकार में टीडीपी के दो मंत्री थे अशोक गजपति राजू और वाईएस चौधरी. आंध्र प्रदेश के सीएम और तेलगू देशम पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने बजट में राज्य की अनदेखी को लेकर एनडीए सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की थी. नायडू ने कहा था कि सरकार ने 5 साल पहले आंध्र प्रदेश के विभाजन के वक्त कई वादे किए थे, लेकिन एक भी वादा नहीं निभाया गया. इससे पहले वित्त मंत्री जेटली ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने से इनकार कर दिया था. जेटली ने कहा था कि आंध्र को सिर्फ स्पेशल पैकेज दिया जाएगा.