नवाब मलिक के मुंबई बम धमाकों के दोषी से लिंक, दाऊद के करीबी से खरीदी जमीन- देवेंद्र फडणवीस
मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से संबंध होने के आरोप लगाए हैं. फडणवीस ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपियों का जिक्र किया. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि मलिक ने धमाके के आरोपियों से जमीन खरीदी थी. कुछ दिनों पहले ही पूर्व सीएम ने कहा था कि वो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता से जुड़े कई सबूतों का खुलासा करेंगे. भाजपा नेता ने कहा है कि दावे से जुड़े दस्तावेज वे सही अधिकारियों और राकंपा प्रमुख शरद पवार को सौंप देंगे.
देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को शहाब अली खान, मोहम्मद सलीम पटेल समेत कई नामों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड के लोगों के साथ लेना देना है, जो सन 93 मुंबई धमाकों के आरोपी ठहराए गए थे. उन्होंने दोषियों से बाजार से कम भाव में जमीन खरीदी.’ उन्होंने सवाल किया, ‘क्या यह डील टाडा के तहत अहम जमीन को जब्त होने से बचाने के लिए किया गया था?’ भाजपा नेता ने कहा है कि ऐसी 4 जमीनें हैं, जिनके तार अंडरवर्ल्ड से जुड़े हुए हैं.
फडणवीस ने इस दौरान जमीन खरीदी का लेखा-जोखा पेश कर दिया. उन्होंने कहा है कि कुल तीन एकड़ जमीन 30 लाख में खरीदी गई और पेमेंट सिर्फ 20 लाख पेमेंट हुई है. उनके पैसे सलीम पटेल के अकाउंट में गए थे. कहा जा रहा है कि पटेल दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का प्रमुख था. दाऊद के भागने के बाद पारकर ही थी, जिसके पास संपत्ति जमा होती थी और यह काम पटेल करता था.
पूर्व सीएम ने जानकारी दी कि कई एकड़ की जमीन की खरीदी हुई है, जिसे गोवा वाला कंपाउड कहा जाता है. उन्होंने बताया कि यह जगह कुर्ला के एलबीएस रोड पर स्थित है, जिसका सौदा सॉलिडस नाम की कंपनी से हुआ. उन्होंने बताया कि इस डील में पावर ऑफ अटार्नी सलीम पटेल है. फडणवीस ने कहा कि इस कंपनी ने पहले नवाब मलिक भी शामिल थे और अभी भी इसमें उनके परिवार के सदस्य हैं.
उन्होंने कहा कि जमीन का बाजार भाव 2053 रुपये प्रति स्क्वायर फीट है. जबकि, सौदा 30 लाख रुपये में हुआ और उसमें से भी भुगतान 20 लाख रुपये हुआ. उन्होंने कहा कि जो आरोपी है वो सबके ऊपर टाडा का कानून लगा था ऐसे आरोपियों की जमीन जब्त होनी चाहिए थी लेकिन नवाब मलिक ने वो जमीन खरीदी थी.